बिलासपुर एसपी पारुल माथुर ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है।
इस दौरान उन्होंने पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद सड़क पर खड़े होने वाले आटो चालकों को हटाकर स्टापर लगाया गया है। चौक में 5 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उसके बाद उन्होंने नेहरू चौक से होमगार्ड चौक, महामाया चौक, सीपत चौक, बसंत विहार चौक में पैदल मार्च कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कराने व सुगम यातायात व्यवस्था बनाने का आदेश दिया। इस दौरान उनके साथ एडीशनल एसपी ट्रैफिक रोहित कुमार बघेल, एडीशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप, यातायात डीएसपी संजय साहू उपस्थित थे। यातायात एडीशनल एसपी श्री बघेल ने जिला आटो संघ, महिला पिंक आटो संघ की बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने पूर्व में निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जनता की सुविधा को देखते हुए आटो चलाने व आटो स्टैण्ड में गाड़ी खड़े करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि आटो में चालक का नाम, मोबाइल नम्बर वाहन के पीछे लिखा होना चाहिए। इसके अलावा गाड़ी के दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।
[metaslider id="347522"]