RunForCGPride: सीएम भूपेश बघेल ने लगाई दौड़, देखे तस्वीरें

रायपुर: ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ को आज सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के गाँधी उद्यान से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।”रन फॉर सीजी प्राइड” के लिए रायपुर के गाँधी उद्यान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दौड़ लगाई. साथ में अन्य अतिथि भी दौड़े.”रन फॉर सीजी प्राइड” का दो वर्गों में हो रहा है आयोजन. प्रथम वर्ग 14 से 60 वर्ष आयु उम्र, और द्वितीय वर्ग 14 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक आयु उम्र के लिए निर्धारित है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “रन फॉर सीजी प्राइड” के लिए रायपुर के गाँधी उद्यान पहुँचे युवाओं में जोश भरते हुए कहा – “कका अभी ज़िंदा हे”जो हमने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प लिया था उसे हमने पूरा किया.

आज सिर्फ़ तीन साल में छत्तीसगढ़ में विकास का नया मॉडल बना. हमने विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से गुजरात मॉडल को पीछे ढकेला हैछत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है। ऐसे मौके पर आज ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाई।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1470578757727522817?t=aSArsyAymTE6nR4_4WMlOw&s=19
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]