‘मैं गोवा वोट बांटने नहीं, BJP के खिलाफ एकजुट करने आई हूं’ बोलीं ममता बनर्जी…

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गोवा (Mamata Banerjee In Goa) दौरे के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि टीएमसी बीजेपी विरोधी वोट (Anti BJP Vote) को बांटना चाहती हैं. टीएमसी सुप्रीमो ने साफ कहा कि वह गोवा वोट बांटने नहीं आई है, बल्कि बीजेपी के खिलाफ वोट को एकजुट करने आई हैं. ममता बनर्जी ने कहा, “हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे. अगर कोई बीजेपी को हराना चाहता है तो यह उन पर निर्भर है कि वह हमारा समर्थन करें.”

ममता बनर्जी ने कहा, “टीएमसी में कोई आलाकमान संस्कृति नहीं है. हमारे शासन का नेतृत्व गोवा के नेताओं द्वारा किया जाएगा और हम विकास के गोवा मॉडल को बढ़ावा देंगे” उन्होंने कहा, “मेरे पास गोवा के लिए एक योजना है जैसे मैंने पश्चिम बंगाल के लिए एक योजना बनाई थी; मैं सभी धर्मों और जातियों के लिए काम करती हूं.”

गोवा के लिए कुछ नहीं करते, केवल फेसबुक पर करते हैं पोस्ट

ममता बनर्जी ने कहा, “गोवा में कोई कुछ नहीं करता है. केवल फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं. बीजेपी का टीआरपी बढ़ गया है. तुम हमारे खिलाफ लड़ सकते हो. तो हम गोवा में क्यों नहीं लड़ सकते हैं. आपको नहीं मना करते हैं. एक साथ मिलकर काम करेंगे. बीजेपी के साथ आधा समझौता नहीं करेंगे. 100 फीसदी लड़ेंगे और 100 फीसदी जीतेंगे. गोवा फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध है. बंगाल के फुटबॉल खिलाड़ी भी गोवा आएंगे.” उन्होंने कहा, “बीजेपी फर्जी खबरें फैलाने के लिए जानी जाती है. वे बांग्लादेश के वीडियो का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी खबरें फैलाते हैं. मैंने उन्हें अदालत में चुनौती दी है और न्याय मिलेगा.’

गोवा का व्यक्ति ही बनेगा गोवा का सीएम

ममता बनर्जी ने कहा, “मैं मानवता के लिए काम करती हूं. धर्म को लेकर कोई पक्षपात नहीं करती हूं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी के लिए काम करती हूं. जो सुझाव मिलेगा और जब हम जीतेंगे, तो खुद मैं गोवा आऊंगी. गोवा में प्लानिंग बनाएंगे. प्लान तैयार करके छह माह के अंदर अंदर वादे को पूरा कर देंगे. बंगाल में शांति-शांति ही है.मैं सीएम नहीं बनूंगी. अभिषेक बनर्जी सीएम नहीं बनेंगे. गोवा का आदमी ही गोवा का सीएम बनेगा. बीजेपी के खिलाफ खेला होगा.