लोकवाणी सुनकर जनप्रतिनिधियों ने दी प्रतिक्रिया..

धमतरी12 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 24 वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को सुबह 10ः30 बजे से आकाशवाणी सहित विभिन्न क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से किया गया। इसे सुनने के बाद नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले तीन सालों में सर्वहारा वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास को अंजाम दिया गया। नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में लोकवाणी को रविवार की कड़ी सुनने के बाद महापौर ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों में मौजूदा सरकार ने अनेक ऐतिहासिक और अप्रत्याशित विकास कार्य किए हैं जिनकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तो आमजनता के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित हुई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक प्रेमशंकर चौबे ने लोकवाणी सुनने के बाद कहा कि पिछले तीन सालों में छत्तीसगढ़ में प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। खासतौर पर समाज के अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति के विकास को केंद्रित कर योजनाएं बनाकर उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया। विजय सोनकर ने कहा कि लोकवाणी के माध्यम से सरकार के कामकाज और प्रदेश की तरक्की के बारे में पता चलता है। रविवार के प्रसारण में मुख्यमंत्री ने सार संक्षेप में पिछले तीन साल की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी, जिसे सुनकर अच्छा लगा। इस अवसर परलोमश देवांगन, हफीजुल बारी, भरत साहू, विरेंद्र शुक्ला, योगेश साहू, संकेत गुप्ता, राजेंद्र निर्मलकर, जितेंद्र यादव, रूद्र निकेतन यादव आदि उपस्थित रहकर लोकवाणी की कड़ी का प्रसारण सुना।