अंबिकापुर ,11 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : अंबिकापुर के गंगापुर स्थित तुलसी चौक के पास एक युवक स्कूटी चोरी करने के दौरान पकड़ा गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने युवक के हाथ-पैर गमछे से बांधने के बाद अर्धनग्न कर दिया और जमकर पिटाई की¹।
पुलिस ने बताया कि युवक अपने साथी के साथ स्कूटी चोरी करने आया था, लेकिन साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
https://twitter.com/vedantsamachar1/status/1899439971037286645
यह घटना शर्मनाक है और यह दर्शाती है कि लोगों में कानून के प्रति असंतोष है। हालांकि, कानून को अपने हाथ में लेना गलत है और लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए।