“मोर मितान” कांकेर पुलिस द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को सामान्य अपराध के साथ, साइबर और यातायात जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी


कांकेर 11 दिसम्बर (वेदांत समाचार)पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में मोर मितान कांकेर पुलिस कार्यक्रम के तहत के तहत कांकेर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11-12-2021को ग्राम हाटकोंगरा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को सामान्य अपराध के साथ, साइबर & यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत हाटकोंगरा के सरपंच ग्रामीण पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे जिनको नशे से होने वाले दुष्परिणाम,ऑनलाइन ठगी से बचने के संबंध में एवं यातायात जागरुकता के संबंध में विस्तार .पूर्वक जानकारी दी गई ग्रामवासियों को एटीएम कार्ड के उपयोग पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को समझाया गया कि वह किसी अज्ञात नंबर से फोन आने पर अपने निजी जानकारी एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड किसी को नहीं बताएं इस हेतु विशेष समझाइश दिया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के संबंध में भी जागरूक करते हुए बचाव हेतु कानूनी जानकारी दी गई दी गई । एवं यातायात नियम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।