दुग्ध वाहन को रोककर मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरापियों को पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार

बिलासपुर 11 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिले की रतनपुर पुलिस ने दुग्ध वाहन को रोककर मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरापियों को चंद घंटो में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कल दिनांक 10.12.2021 को रात्रि लगभग 11:00 बजे बिलासपुर की ओर से कोरबा जाने के लिए देवभोग कम्पनी के 02 दुग्ध वाहन क्र. CG 10 C9289 एवं CG 10 C9561 जैसे ही खंडोबा मंदिर के आगे करैहापारा रतनपुर पहुॅचे तभी पीछे से मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र.CG 13 N 4690 व यामहा R15 CG 10S 6313 में सवार 04 अज्ञात व्यक्ति दोनों दुग्ध वाहनों को रोककर हेल्पर गणेश नेताम पिता- करन सिंह नेताम निवासी गतौरी एवं ड्राईवर लक्ष्मी साहू को उतारकर मारपीट करते हुए ड्राईवर / हेल्पर से नगदी रकम 1000रू व गाड़ी की चाबी तथा हेल्पर का मोबाईल लूटकर भाग गये, घटना की सूचना प्रार्थी व आस-पास के लोगों ने थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को जरिये मोबाईल फोन दी, जो कि उस समय नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशों के पालन में हाईवे पेट्रोलिंग में अपने टीम के साथ रतनपुर बाईपास में थे, सूचना • मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर प्रार्थी व गवाहों के बताये हुए हुलिये के अनुसार व मोटर सायकल के नम्बरों के आधार पर तीन टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए 01 घंटे के अंदर ही तत्परतापूर्वक चारो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुये चारों आरोपियों में से 03 नाबालिक बालक है, एवं 01 आरोपी आकाश रूद्र पिता- सुशांत रूद्र उम्र 26 साल निवासी तहसील ऑफिस के पास चांपा जिला-जांजगीर का है, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 1000रू. रेडमी कम्पनी का एक मोबाईल व दुग्ध वाहन की चाबी बरामद कर ली गई है, तथा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर CG 13N4690 व यामहा R15 CG 10 S 6313 को भी जप्त किया गया है। पहचान कार्यवाही के बाद आरोपी व अपचारी बालकों को आज न्यायालय पेश किया जायेगा, रतनपुर पुलिस द्वारा लूट के मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर आरोपी व अपचारी बालकों की शिनाख्त कर आरोपी व अपचारी बालकों की पहचान उपरांत आरोपी व अपचारी बालकों को पकड़कर आरोपी व अपचारी बालकों के कब्जे से लूट का नगदी रकम 1000 रू. अपराध में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज पल्सर क्र.CG 13 N4690 व यामहा R15 CG 105 6313 व मोबाईल आरोपी व अपचारी बालकों से जप्त कर आरोपी व अपचारी बालकों को दिनांक 11.12.2021 को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

रतनपुर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने से पुलिस के द्वारा चंद घंटो में ही लूट के मामले का खुलासा किया गया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में उपनिरी पी.आर. साहू, प्र. आर. सत्येन्द्र सिंह आरक्षक रामलाल सोनवानी, दीपक मरावी, कृष्ण कुमार मार्को, कीर्ति पैकरा, पंचराम रजक का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपीगण

1- आकाश रूद्र पिता- सुशांत
२-साकिन तहसील ऑफिस के पास चॉपा जिला जॉजगीर- चॉपा (छ.ग.)
३-अपचारी बालक

जप्त मशरूका –
नगदी रकम रेडमी मोबाईल 01 नग (कीमती लगभग 10,000 रू.), 1000 रूपये
मोटर सायकल –
1- बजाज पल्सर क्र.CG 13N4690
2- यामहा R15 CG 10S 6313

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]