महिलाओं के यौन उत्पीडऩ पर विशेष सत्र का कार्यशाला…

भिलाई11 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ रोकथाम के लिए 2013 के अधिनियमन की 8वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 09 दिसम्बर को एचआरडीसी के सभागार में एक विशेष सत्र कार्यशाला आयोजित की गई था । जिसमें जीएम एचआरडी , फैकल्टी थे। उन्होंने इस मुद्दे के कानूनी और व्यावहारिक पहलुओं और इससे निपटने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों में प्रशिक्षुओं का एक क्रॉस-सेक्शन, कार्यपालक और साथ ही गैर-कार्यपालक, अर्थात् एमटीटीस् टेक्नीकल, ओसीटी, एसीटी और साथ ही ट्रेड अपरेंटिस शामिल थे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक एचआरडी सुभाष पटेल ने किया।