भारत में कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के बाद 2021 के मध्य में सिनेमाघरों को खोल दिया गया था उसके बाद कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई और कई रिलीज की तैयारी में हैं. इसमें कई भाषाओं की बड़ी फिल्में शामिल हैं. इन्हीं में से एक है हॉलीवुड की फिल्म Spider-Man No Way home. मार्वल यूनिवर्स की ये फिल्म अगले हफ्ते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की भारत में हो रही एडवांस बुकिंग ने सबके होश उड़ा दिए हैं.
स्पाइडर-मैन इस साल की सबसे बड़ी मार्वल फिल्म में से एक है इसकी पॉपुलरटी पूरे विश्व में है. भारत हमेशा से मार्वल की फिल्मों का एक बड़ा मार्केट रहा है. इस नई फिल्म को लेकर भारतीय दर्शकों में बहुत क्रेज है. इसके पहले सबसे सफल फिल्मों में शामिल ‘एवेंजर्स एंड गेम’ से भी ज्यादा हाइप इस फिल्म के लिए नजर आ रहा है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई जगह एवेंजर्स के एडवांस बुकिंग को पछाड़ दिया है. ये फिल्म ने भारत में भी कमाल कर रही है खास साउथ इंडिया में. केरल और तमिलनाडु में कई जगह एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और भारत के कई हिस्सों में इसी सप्ताह से शुरू होने वाली है.
केरल में भी कई जगह हो रही है रिकॉर्डतोड़ बुकिंग
पिंकविला में छपी खबर के अनुसार प्रसाद हैदराबाद में कल शाम 5 बजे से शुरू हुई और शुरुआती कुछ घंटों में ही इस फिल्म के 80% तक टिकट बिक गए. प्रीमियम लोकेशन ने अकेले 8500 से अधिक के टिकट बेचे हैं जिनकी कीमत लगभग 23 लाख के आस-पास होगी. इसी तारह लगभग पूरे साउथ के सिनेमाघरों का हाल है. हर जगह एडवांस बुकिंग जम कर हो रही है. कई थिएटर ने पूरे केरल में 20 से ज्यादा फैन शो की योजना बनाई है. उनमें से अधिकांशतः के टिकट बिक गए हैं.
कई भाषाओं में होने वाली है रिलीज
‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ 17 दिसंबर को पूरे विश्व में और ठीक एक दिन पहले 16 नवंबर को भारत में रिलीज होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में टॉम हॉलैंड हैं. इस फिल्म में मल्टी यूनिवर्स के बारे में दिखाया गया है. जिसमें सारे टाइम जोन के विलेन एक साथ एक जगह आ जाते हैं. टॉम की इस फिल्म में डॉ. स्ट्रेंज भी नजर आने वाले हैं. वो ही उसे इस मुसीबत में फंसाते हैं और फिर वो ही उसे इस मुसीबत से बाहर भी निकालते हैं. ये फ़िल्म भारत मे इंग्लिश, हिन्दी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी. भारत मे मार्वल के बहुत बड़े-बड़े फैन हैं और उनकी फिल्मों के लिए भारत के बड़ा मार्केट है.
[metaslider id="347522"]