Velle Review : अभय और करण देओल लोगों को हंसाने में हुए कामयाब, जानिए कैसी है फिल्म…

फिल्म- वेल्ले
कास्ट- अभय देओल, करण देओल, मौनी रॉय, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी, अन्या सिंह
डायरेक्टर- देवेन मुंजन
प्लेटफॉर्म- सिनेमाघरों

रेटिंग- 3 स्टार

सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. उन्होंने फिल्म पल पल दिल के पास से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अब करण की दूसरी फिल्म वेल्ले आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में करण के साथ उनके चाचा अभय देओल भी नजर आए हैं. ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब साबित हुई है नहीं उसके लिए पहले आपको जानना होगा ये फिल्म कैसी है.

कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत ऋषि सिंह( अभय देओल) से होती है जो कि एक डायरेक्टर हैं और पॉपुलर एक्ट्रेस रोहिणी( मौनी रॉय) से अपनी लो बजट फिल्म के बारे में बात करते हैं. वह उन्हें तीन दोस्तों की कहानी सुनाते हैं. ये तीन दोस्त हैं राहुल(करण देओल) रैंबो (सावंत सिंह प्रेमी) और राजू (विशेष तिवारी) ये R3 होते हैं. जो बैकबेंचर होते हैं और स्कूल में तीनों के बहुत ही गंदे ग्रेड्स आते है. जल्द ही ये R3 से R4 हो जाते हैं जब इनकी गैंग में प्रिंसिपल की बेटी रिया (अन्या) शामिल हो जाती है.

रिया खुलकर जीना पसंद करती है और अपने पिता के कंट्रोल से दूर जाना चाहती है. अपने पिता को सबक सिखाने के चक्कर में रिया अपने दोस्तों से कहती हैं कि वह उसका फेक किडनैप करें. मगर कहानी में कुछ ऐसा ट्विस्ट आता है कि रिया सच में किडनैप हो जाती है.

रिव्यू

इस फिल्म में एक साथ तीन कहानियां चलती दिखाई गई हैं और इसकी खास बात ये है कि तीनों ही आपको बोर नहीं होने देती हैं. स्क्रीनप्ले और प्लॉट आपको बांधकर रखने में कामयाब होता है. आखिर में ये तीनों एक हो जाती हैं और आपको हंसने पर मजबूर कर देती है. खास बात ये है कि कहानी मं आखिरी तक ट्विस्ट और टर्न है जिसकी वजह से इसे बीच में छोड़कर जाने का मन नहीं करता है.

फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो इस बार अभय देओल का जादू नहीं चल पाया. अभय का किरदार सही तरीके से नहीं लिखा गया था जिसकी वजह से वह इंप्रेस नहीं कर पाए. वहीं करण देओल की बात करें तो उन्होंने लव स्टोरी ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कॉमेडी में पहली बार कदम रखा और उसे बखूबी निभाने में कामयाब रहे. उनका कॉन्फिडेंस और करिश्मा सभी को मात दे रहा है. करण के साथ सावंत सिंह प्रेमी, अन्या सिह और विशेष तिवारी तीनों की परफॉर्मेंस शानदार है.

क्यों देखे

वेल्ले एक क्लीन फैमिली एंटरटेनमेंट है. इसे देखते समय आपके चेहरे से हंसी नहीं जाएगी. फिल्म को बेहतरीन तरीके से क्राफ्ट किया गया है इसलिए आप इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जा सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]