नशामुक्ति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम….

राजनांदगांव10 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। गुरू घासीदास जयन्ती के अवसर पर 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रयास से व्यापक सीमा में जनसामान्य ने स्वेच्छा से मद्यपान छोडऩे पर संबंधित संस्था को कार्यक्रम में 10 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर जनसामान्य को मद्यपान के विरूद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत समुदाय एवं भारत माता वाहिनी के सहयोग से वृहद नशामुक्ति रैली, समारोह स्थल पर नशामुक्ति प्रदर्शनी एव साहित्यों का वितरण, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, गोष्ठियां, प्रश्रोत्तरी, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक प्रतियोगिता, नशा मुक्ति के लिए योग की भूमिका पर योग विशेषज्ञों का व्याख्यान व योग का प्रदर्शन, मद्य निषेध के लिए शपथ व संकल्प तथा नशामुक्त व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]