अवैध शराब का पता बताने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम…

रायपुर । निगम चुनाव के लिए नियुक्त भाजपा प्रभारी ने बड़ी घोषणा करते हुए है कि अवध शराब का पता बताने वाले को 1 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल बीरगांव में प्रचार के लिए पहुंचे अजय चंद्राकर ने चुनाव में बांटने के लिए लाई जाने वाली शराब की जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा।

बिरगाँव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने गुरुवार को कार्यकर्ताओ के बीच कांग्रेस सरकार पर और उसकी नीतियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गंगाजल की कसमें खा कर शराबबन्दी का झूठा वादा कर के सत्ता पाने वाली कांग्रेस अब स्वयं उस पर आश्रित हो गई है। कांग्रेस सत्ता का पूर्ण दोहन कर रही है स्थानीय मतदाताओं को लुभावने प्रलोभन और खरीद फरोख्त का दौर जारी कर चुकी है । जैसा कि कांग्रेस हमेशा से धन बल ,बाहु बल और शराब बल का उपयोग कर मतदाता को बरगलाती है, वो इस चुनाव में अब चलने वाला नही है। उन्होंने कह कि बिरगाँव में शराब नही बंटेगी मतलब नही बंटेगी। चाहे हमें स्वयं सड़क गली कूचाें की पहरेदारी करनी पड़े। उन्होंने आगे कहा कि हम अवैध शराब पकड़वाने वाले हर व्यक्ति की एक लाख का इनाम और सम्मान प्रदान करेंगे।

गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिरगाँव क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में प्रत्याशी कार्यालयो का उद्घाटन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल , मीनल चौबे ,ओंकार बैस , रमेश ठाकुर, अकबर अली,योगी अग्रवाल , संजय तिवारी , अनुराग अग्रवाल , राहुल राय , मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन , अर्पित सूर्यवंशी , राहुल राय, एवं वार्ड प्रत्याशी खेमलाल साहू, जब्बार डबली , रघु चंद्राकर ,भूपेंद्र गायकवाड़ , कोमल साहू आशा योगेंद्र वर्मा ,प्रह्लाद उइके सुनीता वर्मा एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यालयों के उद्घाटन फीता काटकर विधि पूर्वक किया।