लक्ष्य की प्राप्ति तक बिना रुके बिना थके आगे बढ़ते रहो : डॉ. बोपापुरकर

कोरबा 9 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय में गणित विभाग के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह आयोजित किया था। समारोह के माध्यम से एमएससी गणित से उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय से विदा हुए पूर्व छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के अनुभव तस्वीर में संजो ली गई। अविस्मरणीय अनुभवों को समेटे एक ऐसी ही तस्वीर के माध्यम से विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर के साथ साझा किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा बोपापुरकर ने महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर अगले सफर पर अग्रसर हुए पूर्व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक बिना रुके बिना थके आगे बढ़ते रहने प्रेरित किया।

इस दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, गोपाल शरण शर्मा, अमृत श्रीवास्तव, गणित विभाग के प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार कुर्रे, सूर्यकांत पटेल, श्रद्धा दुबे ने भी पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय से मिली सीख को गांठ बांधकर रखने और माता-पिता व गुरूजनों को गौरवान्वित करने प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं में ज्ञानेश्वर कुलदीप, एकता, शिवानी, चंद्रभानू, जानशू जायसवाल, प्रतिभा समेत बीएड की छात्राएं उपस्थित रहीं।