“खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या शाला स्कूल साडा टीपी नगर कोरबा में, स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने दिए जा रहे आवश्यक टिप्स

कोरबा 8 दिसम्बर (वेदांत समाचार) शासकीय कन्या शाला स्कूल साडा टीपी नगर कोरबा में आज “खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने, आवश्यक टिप्स दिए गए।

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के तत्वाधान में पुलिस विभाग की ओर से ” खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है तथा स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल एवं सशक्त भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 08/12/2021 को टीपी नगर कोरबा स्थित कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला साडा में कार्यशैली का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 500 छात्राओं को सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव एवं उनके माध्यम से घटित होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम, गुड टच एवं बैड टच तथा सामाजिक अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।

उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में किया गया। जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव, महिला सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक गायत्री शर्मा, महिला आरक्षक रेहाना फातिमा, आरक्षक तिलक पटेल,मनोज यादव एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला के प्राचार्य रंधीर सिंह, शिक्षक श्रीमती कमला राठौर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]