तीन वार्डों के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने…

धमतरी08 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस उपचुनाव में धमतरी जिले के तीन नगर पंचायत आमदी, कुरूद एवं मगरलोड के एक-एक वार्ड पार्षद पद पर कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा। इसलिए चुनाव दिलचस्प हो गया । 20 दिसंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए बैलेट पेपर में पसंदीदा प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाना होगा निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आमदी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक-14 में भाजपा से निर्मला ढीमर एवं कांग्रेस से घनानंद साहू चुनाव मैदान में है । यहां कुल 498 मतदाता हैं जिसमें 230 महिला व 228 पुरुष हैं। कुरूद नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक -1 में बीजेपी से प्रकाश चैनवानी एवं कांग्रेस से उत्तम साहू मैदान में हैं। यहां कुल 488 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 241महिला एवं 247 पुरुष मतदाता हैं। नगर पंचायत मगरलोड वार्ड क्रमांक 11 में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा से देवाराज देवांगन एवं कांग्रेस से सुरेश कुमार साहू आमने सामने हैं। यहां कुल 274 मतदाता हैं जिसमें 145 महिला एवं 129 पुरुष मतदाता वोट डालेंगे। मतदान 20 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 तक होगा। 23 दिसंबर को मतों की गणना होगी। इसी दिन परिणाम की घोषणा होगी। इस चुनाव में प्रत्याशियों को कुल 50 हजार रूपये तक खर्च करने का अधिकार दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]