जनदर्शन में SP अभिषेक मीना किए शिकायताें का निदान, बेहतर पुलिसिंग पर आमजन से संवाद

रायगढ़ 7 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। प्रदेश सरकार एवं पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के दिशा निर्देशन पर जिला पुलिस के अधिकारियों द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 06.12.2021 को थाना चक्रधरनगर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, स्वयं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना आमजन से रूबरू होने उपस्थित थे । श्री मीना द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पुलिसिंग पर विस्तृत चर्चा कर बेहतर पुलिसिंग के लिए आमजन से सुझाव लिया गया, साथ ही शिकायतकर्तों के लिखित एवं मौखिक शिकायतों का मौके पर निदान किया गया है ।

जनदर्शन कार्यक्रम में एक-एक कर लोग अपनी शिकायतें लिखित व मौखिक रूप से एसपी अभिषेक मीना के समक्ष रखते गए जिसमें स्कूल छूटने के समय बच्चों के पालक सड़क पर वाहनें खड़ी करने से जाम लगना, ग्राम भगोरा के रहवासी द्वारा भारी वाहनों पर कार्यवाही कराने कहा गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर व यातायात पुलिस को स्कूल प्रबंधन से बात कर व्यवस्था बनाने तथा भारी वाहनों के ओव्हर स्पीड पर कार्यवाही करने एवं भगोरा मार्ग पर वाहनों की गति कम करने मार्ग पर ड्रमों को जिग-जैग में रखकर ‍वाहनों की गति नियंत्रित करने का निर्देश दिये ।

जूटमिल क्षेत्र के रहवासी द्वारा स्कूल के सामने मनचलों के घूमने की शिकायत बताई गई, पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी जूटमिल को पुलिस रक्षा टीम के साथ स्कूल के बाहर घूमने वाले संदिग्ध लड़कों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिये । मारपीट के शिकायतों पर उचित कार्यवाही के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर थाना प्रभारियों को मेडिकल रिपोर्ट एवं चोट की प्रकृति के आधार पर धारा विस्तारित करने कहा गया । जमीन संबंधी विवाद को लेकर आई महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किये कि दोनों पक्षों को बुलाकर पहले समझाइश देंवे, उसके बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर अवगत करावें ।

जामगांव से आये व्यक्ति द्वारा जामगांव में खोले गये पुलिस सहायता केन्द्र में पुलिसकर्मी बढ़ाने तथा हर तीन माह में एक बार जनदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बताएं कि जनदर्शन का कार्यक्रम हर माह किया जावेगा । शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक बाद यह कार्यक्रम रखा जावेगा । कार्यक्रम के 3-4 दिन पहले ही आमजन को जनदर्शन कार्यक्रम की सूचना दी जावेगी ।

जनदर्शन में कोतवाली व चक्रधरनगर क्षेत्र में शराब, जुआ-सट्टा की शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि केवल शराब पीने वालों पर छोटी-छोटी कार्यवाही न करें शराब बेचने वालों पर भी प्रभावी कार्यवाही करें, सट्टा लिखने वालों पर पृथक से 151CrPC की कार्यवाही की जावे । सुक्षाव के क्रम में उपस्थित एक व्यक्ति ने गांव में निगरानी समिति बनाने कहा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को ग्राम रक्ष समिति पर गांव के गणमान्य लोगों के साथ बीट के कर्मचारी को भी शामिल करे और उनसे गांव की जानकारियां लेते रहें ।

कार्यक्रम के अंत में मीडिया से चर्चा में पुलिस अधीक्षक श्री मीना ने कहा कि पुलिस वार्डों, गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । अधिकारीगण कार्यालय में आए लोगों की समस्याएं सुनते हैं पर उससे भी बेहतर यह जनदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इससे लोग खुलकर अपनी बातें सबके समक्ष रखतें हैं जैसा कि आज के जनदर्शन में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग क्षेत्र में अवैध शराब, पारिवारिक झगड़े, स्वयं की परेशानी लेकर आये । उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक सर्वेंट है लोगों के हित के लिए काम करती है, हम आमजन को भरोसा दिलाते हैं कि वे अपनी समस्याएं लेकर हमारे सामने आए उनकी समस्याएं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि राज्य शासन की भी यही मंशा है कि किसी भी व्यक्ति की वास्तविक परेशानी को नजरअंदाज ना किया जाए उसे उसकी परेशानी से निजात दिलायें ।

जनदर्शन में 25 शिकायतकर्ताओं की लिखित एवं 40 व्यक्तियों द्वारा मौखिक शिकायतें व सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिसका निराकरण पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर किया गया है । कुछेक लिखित शिकायतों में प्रभारियों को कार्यवाही कर तीन दिवस के भीतर अवगत करने के निर्देशित किया गया । जनदर्शन के मंच से उन्होंने कहा यदि किसी पुलिसकर्मी से परेशानी है, थाना प्रभारी से परेशानी है इस पर भी वे अपनी बात बेबाक तरीके से जनदर्शन में रख सकते हैं अथवा पुलिस कार्यालय में आकर मुझे मिलकर बता सकते हैं, उन्होंने कहा कि जन चौपाल और जनदर्शन के कार्यक्रम का फीडबैक हमें दे जिससे हम और भी बेहतर कर सकें । जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक के साथ एडिशनल एसपी लखन पटले, शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारीगण व पुलिस स्टाफ मौजूद थे ।

     
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]