6 महीने तक मां की लाश के साथ सोती रही बेटी, वजह जानकर रह जाएंगे शॉक्ड

कहते हैं कि मां-बेटी के बीच ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें भावनाओं का समंदर बहता रहता है. ये दोनों एक-दूसरे से हर बात शेयर करती हैं. लेकिन इंग्लैंड में एक महिला ने अपनी मां के निधन के बाद जो किया, वह बेहद चौंकाने वाला है. मां को कब्र में सुकून की नींद सुलाने की बजाए यह महिला 6 महीने तक उसकी लाश के साथ सोती रही. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला?

माता-पिता के निधन के बाद बच्चों का फर्ज होता है कि वह उनकी अंत्येष्ठी करे. लेकिन न्यू हैम्पशायर की रहने वाली एक बेटी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार करने की बजाए उसकी लाश को महीनों घर में सड़ाए रखा. इसके पीछे की वजह जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया. हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि कोई बेटी ऐसा कैसे कर सकती है? 54 साल की किम्बर्ले हेलर की मां की मौत छह महीने पहले ही हो गई थी. लेकिन उसने उनकी डेड बॉडी को घर में ही सबकी नजरों से बचाए हुए रखा.

अब आप सोच रहे होंगे कि किम्बर्ले को अपनी मां से काफी लगाव होगा और शायद वह उनके जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई होगी. इसीलिए उसने ऐसा किया होगा. लेकिन न तो उसके मन में मां के लिए कोई प्यार था और न ही उसे किसी तरह की मानसिक बीमारी थी. किम्बर्ले ने केवल और केवल अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए मां को इस दुनिया से चैन से रुखसत होने नहीं किया.

किम्बर्ले पर आरोप है कि उसने अपनी मां की मौत के बाद किसी को भी उसके जाने की जानकारी नहीं दी. यही नहीं, उसने अपनी मां का अंतिम संस्कार तक नहीं किया और घर में ही उसके शव को छिपाकर रखा. लोकल पुलिस के मुताबिक, किम्बर्ले की मां मई में ही मर गई थी. पिछले महीने 18 नवंबर को किम्बर्ल को इस हरकत के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि यह महिला इतनी शातिर थी कि किसी को भी अपने घर में आने नहीं देती थी. लेकिन जब बहुत दिनों तक लोगों ने उनकी मां को नहीं देखा, तो पुलिस से इसकी शिकायत कर दी.

लोगों की सूचना पर जब पुलिस ने किम्बर्ले के घर में दबिश दी, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई. उन्हें घर से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली. ऑटोप्सी में पता चला कि महिला की नेचुरल मौत ही हुई थी, लेकिन उसकी बेटी ने आर्थिक फायदे के लिए उसकी मौत की बात सार्वजनिक नहीं की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, किम्बर्ले अपनी मां की मौत के बाद भी सोसायटी सिक्युरिटी पेमेंट लगातार ले रही थी. फिलहाल, इस महिला पर फ्रॉड का केस चल रहा है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]