मुख्यमंत्री ने 2 हजार लोगों को दिया नियुक्ति पत्र, 80 प्रतिशत महिलाएं ..

रांची 07 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के 2000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है। ये सभी लोग ओरमांझी स्थित कुल्ही में नौ टेक्सटाइल कंपनियों में काम करेंगे। खास बात यह है कि सीएम की तरफ से 80 प्रतिशत ऐसी महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जो दूसरे प्रदेशों में जाकर काम करती थीं और अपनी जीविका चलाती थीं। इस दौरान सीएम ने ओरमांझी के कुल्ही में ही चार टेक्सटाइल कंपनियों का उद्घाटन भी किया।

सीएम ने इस दौरान औद्योगिक घरानों से अपील की कि अगर सरकार उन्हें जमीन देती है तो इसका इस्तेमाल वे उद्योग लगाने के लिए करें। उन्होंने कहा कि जमीन को न ही खाली रहने दें और न ही यहां पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण होने दें। लोगों ने बहुत ही उम्मीदों के साथ अपील जमीनें सौंपी हैं। इसलिए उन्हें रोजगार के साथ सशक्त होने का अवसर भी दें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं के हुनर की पहचान करे और राज्य के विकास में उसका उपयोग कर उन्हें सम्मान दे। इसके लिए राज्य सरकार एक पॉलिसी लाई है, जिसके तहत सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक संस्थाओं में काम करने वालों में 75 प्रतिशत मानव बल राज्य का ही हो।

सीएम ने जिन टेक्सटाइल कंपनियों का उद्घाटन किया उनमें किशोर एक्सपोर्ट, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन और वैलेंसिया अप्पेरल शामिल है। इससे पूर्व उन्होंने बोकारे के बालीडीह में डालमिया सीमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]