राज्यस्तरीय प्रगतिशील कृषक सम्मेलन में जिले के 06 कृषक हुए सम्मानित

कोण्डागांव, 06 दिसम्बर (वेदांत समाचार) कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार न्यू इंडियन एक्सप्रेस के सौजन्य से राज्यस्तर पर कृषि एवं संबंध क्षेत्र के उन्नत एवं प्रगतिशील कृषकोें, व स्वसहायता समूहों का सम्मेलन व सम्मान समारोह रायपुर में 06 दिसम्बर को आयोजित किया गया था। इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के भी 06 कृषक सुकालू एवं बुधसन ( ग्राम मगेदा), दसरू एवं प्रदीप (ग्राम उटेंडा), सुकलाल (ग्राम भतवा), विजय कुमार मण्डावी (ग्राम माड़ोकी खरगांव) का सम्मान किया गया।

समारोह में सम्मानित कृषकों में से विजय मण्डावी ने इस संबंध में बताया कि वे पूर्व में अपने कुल तीन एकड़ की कृषि भूमि में वर्षा आधारित धान की खेती करते थे। पर अब कृषि विभाग द्वारा उनके खेत के समीप तरईबेड़ा नाले में चेक डेम के निर्माण उपरांत वर्ष भर खरीफ एवं रबी फसल लेने की सुविधा मिल रही है। जिससे उनके धान के उपज में 15 से 17 क्विंटल की वृद्धि हुई साथ ही साग-भाजी एवं रबी फसल के रूप में मक्का की खेती करने पर उन्हें अतिरिक्त आय के रूप में 35 हजार की आमदनी भी हुई और अब इसी चैक डेम के बदौलत अन्य कृषकों ने भी अपने खेती को द्वि फसली बनाकर प्रगति शील कृषक का दर्जा हासिल कर चुके है। इस सम्मान समारोह में जिला प्रशासन की ओर से कृषकों के अलावा डिप्टी कलेक्टर भरत ध्रुव सहायक संचालक कृषि रामेश्वर पुजारी,ेे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मंगलराम नेताम उपस्थित थे।