कोण्डागांव06 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। जिले की प्रभारी सचिव डॉ0 प्रियंका शुक्ला ने उपार्जन केन्द्र बहीगांव एवं फरसगांव संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बहीगांव उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण करते हुए पंजीकृत किसान एवं तीन दिन में किसानों ने धान का विक्रय की जानकारी लेते हुए जारी टोकनों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी से उपार्जन केन्द्र में बारदानों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की साथ ही बारदानों में लगाये जाने वाले समितियों के मार्फा को लगवाकर भी चेक किया। इस अवसर पर आस-पास के किसानों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा। इसके पश्चात् उन्होंने फरसगांव उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जहां उपार्जन केन्द्र में स्टेकिंग प्लान एवं ड्रेनेज व्यवस्था के साथ-साथ केप-कवर के संबंध में केन्द्र प्रभारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संग्रहण केन्द्र में सुव्यवस्थित धान उपार्जन और उठान हेतु समिति प्रभारी एवं केन्द्र प्रभारी से जानकारी लेते हुए प्रबंधन संबंधी निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम केशकाल डीडी मण्डावी, जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद, डीएमओ रविकांत नेताम, सहायक खाद्य अधिकारी नवीनचंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]