रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड की आड़ में हजारों लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वालों के खिलाफ रायपुर सहित प्रदेशभर की पुलिस सक्रिय हो गई है। एक दिन पहले ओड़िशा से आधा दर्जन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा था तो अब एक और आरोपी को आजाद चौक पुलिस दबोच लाई है। उसके कब्जे से 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में चिटफंड कंपनियां बेहद सक्रिय थीं। खासतौर पर ग्रामीण इलाके के लोगों और महिलाओं को रकम दो गुना, तीन गुना करने का लालच देकर उनसे रकम वसूल की जाती थी, जिसके बाद रकम वापसी ही नहीं होती थी। इस तरह की कई कंपनियां सामने आईं, जिसमें एक सांई प्रकाश प्राइवेट लिमिटेड भी था, जिसने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद से प्रदेश की पुलिस अब ऐसे लोगों को दबोचने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही है। ताजा मामले में सांई प्रकाश के फरार डायरेक्टर मृगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आजाद चौक थाना पुलिस टीम ने ब्यौहारी, जिला शहडोल मध्यप्रदेश से उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी डायरेक्टर कई सालों से फरारी के दौरान भेष बदलकर रेत खदान में काम कर रहा था। कंपनी के 2 डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और रणविजय सिंह राजस्थान और भुवनेश्वर उड़ीसा जेल में पहले से कैद हैं। कंपनी के 3 डायरेक्टर अभी भी फरार हैं।
[metaslider id="347522"]