06 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। बिहार के सहरसा जिले में जमीन विवाद को लेकर में हत्या (Murder Case) का मामला सामने आया. जहां रविवार की शाम दो पक्षों के बीच गोली लगने से युवक की मौत (Youth dies after being shot) हो गई. युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहनों व घरों को फूंक डाले. आक्रोशित लोगों ने घर, कार और बाइक में आग लगा दी. हिंसक भीड़ के बीच से पुलिस किसी तरह 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की जान बचाकर निकालने में कामयाब रही है. पुलिस के अनुसार लगभग 4 घंटे तक पूरा घटनास्थल जंग का मैदान बना रहा. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा.
दरअसल, ये मामला सहरसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के उछाही नगर की घटना है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक भवेश पासवान और छोटू पासवान के बीच जमीन को लेकर पहले से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं, बीते रविवार को भवेश ने पुलिस की मदद लेकर विवादित जमीन पर अपना काम शुरू कर दिया, जिसके बाद छोटू पासवान ने उसे रोका. लेकिन, भवेश को पुलिस का संरक्षण देखकर छोटू पासवान ने स्थानीय लोगों और युवकों की भीड़ के दम पर काम रोकना चाहा. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. गोली लगने से मौके पर ही बटराहा मोहल्ले से आए युवक छोटू यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
बता दें कि इसके बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इस दौरान साथी की मौत से आक्रोशित युवकों ने पुलिस पर 2 लाख रुपए लेकर भवेश की मदद करने का आरोप लगाते हुए आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. हिंसक हो चुकी भीड़ ने एक जीप, 2 मोटरसाइकिल,4 साइकिल, कंप्यूटर और फर्नीचर को फूंक दिया और भवेश के घर में तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानों के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. लगभग 4 घंटे के बाद सबकुछ शांत हुआ.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान कई घंटे तक पूरा इलाके में भय का माहौल रहा. इलाके में तनाव के मद्देनजर देर शाम तक पुलिस डटी थी. वहीं, सदर DSP ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सदर पुलिस पर 2 लाख रुपए घूस लेने का लगा आरोप
गौरतलब है कि आक्रोशित लोगों ने सदर थाना पुलिस पर 2 लाख रुपए लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई थानों की पुलिस के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना स्थल पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद मामला तत्काल शांत हो गया.
[metaslider id="347522"]