हैदराबाद. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओमीक्रोन के दहशत के बीच तमाम राज्य भी अलर्ट हो गए हैं। जहां नए कोरोना वायरस एक ओर चिंता बढ़ाई हुई है, वहीं देश के स्कूल-कॉलेजों में कोरोना वायरस संक्रमण से स्टूडेंट के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
अब ताजा मामला तेलंगाना के बोम्मकल में स्थित चालमेडा आनंदराव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सामने आया है। जहां 43 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी करीमनगर के डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने दी है। इससे पहले भी कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
हाल ही में कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के करीब 182 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी. इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं हैं। वहीं ओडिशा में भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में 53 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चिकाल के लिए सील कर दिया था।
इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। रविवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 और नए केस मिले थे। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 9 मामले सामने आए और दिल्ली में इस वेरिएंट का पहला केस दर्ज हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में 7 और नए केस देखने को मिले हैं।
[metaslider id="347522"]