Google Doodle : गूगल आज मना रहा Pizza Day

आज अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने पिज्जा का डूडल तैयार किया है. गूगल का डूडल अपने आप में जानकारी के एक पिटारा होता है और यह डिश भारत समेत दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती है. गूगल ने आज अपने डूडल के जरिये ‘पिज्जा कटिंग’ गेम पेश की है. इस गेम में यूजर्स को पिज्जा को स्लाइस में काटना है, इस दौरान यूजर्स के सामने विभिन्न तरह के पिज्जा पेश किये जाएंगे. मार्गेरिटा पिज्जा से लेकर मिठाई पिज्जा तक को शामिल किया है.


दरअसल, आज ही के दिन 6 दिसंबर 2007 को UNESCO की रेप्रजेंटेटिव लिस्ट में नीपोलिटन पिजाइउलो (Pizzaiuolo) को बनाने की विधि में शामिल किया गया था. दुनियाभर में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पिज्जा खाना पसंद करते हैं. देश भर में पिज्जा का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. पार्टी की बात हो तो ज्यादातर लोग पिज्जा (Pizza) मंगवाना पसंद करते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]