निबंध की भाषा सरल और स्पष्ट हो – प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर

0 स्वीप प्लान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय में मतदान में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता

कोरबा 5 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय में मतदान में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया की निबंध लेखन के पूर्व विषय पर विचार करे इसकी भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। विचारों को क्रमबद्ध रूप से स्पष्ट करना चाहिए। विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए। लिखने के बाद उसे पढ़िए, उसमें आवश्यक सुधार कीजिए। भाषा संबंधी त्रुटियां दूर कीजिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने स्वीप प्लान प्रभारी खुशबू राठौर, प्रीति द्विवेदी, राकेश गौतम का विशेष सहयोग रहा।


निबंध स्पर्धा में लेखन कौशल का परिचय देते हुए 45 से अधिक छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई और मतदान में युवा शक्ति की आवश्यक्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने महत्वपूर्ण और प्रभावी विचारों की अभिव्यक्ति दी। उत्कृष्ट व प्रभावी लेखन शैली का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर प्राध्यापकगण अजय मिश्रा, अनिल राठौर, डॉ सुनील तिवारी, आशुतोष शर्मा, बीना बिस्वास समेत समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]