Vedant Samachar

CG NEWS: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला कुजूर का चयन अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स इंडोनेशिया के लिए हुआ

Lalima Shukla
1 Min Read

जशपुर, 10 मार्च । जिले के पथलगांव ब्लॉक के नगर पंचायत कोतबा के रायगढ़िहा चौक आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ता विमला कुजूर को इसी साल इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होने का टिकट मिल गया है।

विमला कुजूर ने कर्नाटक के बैंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलीटिक्स प्रतियोगिता में उंची कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया था। इससे पहले वर्ष 2022 में गोवा में हुए मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उन्होंने तीन गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल रही थीं।

विमला कुजूर के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंडोनिशया में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका अवसर दिया गया है। अपने चयन को लेकर विमला कुजूर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि इंडोनेशिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, देश के लिए मेडल प्राप्त करने में जरूर सफल होंगी।

Share This Article