कोरबा 5 दिसम्बर (वेदांत समाचार) नगर पालिक निगम कोरबा के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । अधिकारी के घर काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी । परिजनों के द्वारा पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में मृतक के परिजनों को आवश्यक सहायता करने का भरोसा निगम के अधिकारियों की ओर से दिया गया है।
बताया गया कि दो दशक से भी अधिक समय से होरीलाल नगर निगम कोरबा के अंतर्गत काम कर रहा था। अधिकारियों के बंगले पर उसके ड्यूटी होती थी। कोरबा जोन के प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके चौबे के निवास पर ड्यूटी करने के लिए यह कर्मचारी गया हुआ था उसी समय तबीयत बिगड़ गई जिस पर कर्मचारी को उसके घर भिजवाया गया। होरी लाल के पुत्र आनंद कुमार ने बताया कि चाचा को सूचना देने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। ऐसा पहली बार हुआ जब निगम के लोग उसके पिता को लेकर घर पहुंचे।
आनंद ने बताया कि उसके पिता कभी-कभार शराब का सेवन करते थे। इस घटनाक्रम के बाद निगम के अधिकारियों ने नियमों के अंतर्गत सहायता करने की बात कही है।इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारी आरके चौबे से मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ इसलिए उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। इस मामले के असली सच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
[metaslider id="347522"]