05 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते 1 साल के भीतर थूक लगाकर रोटी बनाने का दूसरा मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार कंकरखेड़ा क्षेत्र में आयोजित एक सगाई समारोह में एक युवक रोटी पर थूक लगाकर समारोह में आए लोगों को दे रहा रहा था. इस दौरान एक बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया. वहीं, बच्चे ने वीडियो परिवार वालों को दिखाया तो इसके बाद परिजनों ने आरोपी को बुलाकर पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
दऱअसल, ये मामला मेरठ जिले में कंकरखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है, पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इस दौरान आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, सरधना रोड स्थित लक्ष्मी नगर में गुरुवार को सगाई समारोह था. जहां समारोह में तंदूर पर एक युवक रोटी बना रहा था. लोगों का आरोप है कि यह युवक रोटी बनाने के दौरान उस पर थूक रहा था. इसी बीच समारोह में आए एक बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही पुलिस
बता दें कि समारोह के दौरान बच्चे ने शुक्रवार को परिजनों को वीडियो की जानकारी दी. इश दौरान बच्चे के परिजनों ने वीडियो देखा और ठेकेदार को फोन कर आरोपी को बुलाने को कहा. ऐसे में आरोपी युवक और ठेकेदार दोनों मौके पर पहुंचे तो परिवार वालों ने पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को लेकर थाने ले आई. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि पीडित ने मामले की तहरीर दी थी. उस पर पुलिस को मिली है. उन्होंने बता आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बीते फरवरी में भी आय़ा था मामला
गौरतलब है कि बीते फरवरी महीने में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जहां तब वीडियो वायरल होने पर कुछ हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा कर दिया था. ऐसे में तब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. इसके बाद में आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई थी. फिलहाल अब मेरठ में दूसरा मामला कंकरखेड़ा का आया है.
[metaslider id="347522"]