भारतीय मोबाइल बाजार में टू व्हीलर का सेगमेंट काफी बड़ा है और इसमें स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल तक मौजूद हैं. वर्तमान समय में इसकी कीमत 85,761 रुपये है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद स्कूटर को 40 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.
Yamaha Ray ZR 125 एक स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर है. इसमें 113 सीसी का इंजन दिया गया है. इसमें स्पोर्ट्स लुक के लिे अलग कट और बेहतर कलर कॉम्बीनेशन है. इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले उसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं.
यामाहा रे जेडआर 125 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 113 सीसी का इंजन जो एयर कूल्ड तकनीक वाला इंजन है. यह इंजन 7.1 पीएस की अधिकतम पावर और 8.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है, जो फीचर दूसरे स्कूटर में भी नजर आता है.
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है. इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल वॉच, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज जैसे उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में इस स्कूटर का उपयोग बढ़ जाता है और देखने में काफी स्टाइलिश नजर आता है.
यामाहा रे जेडआर 125 बाइक्स 24 पर लिस्टेड है, जो एक सेकेंड हैंड टू व्हीलर है. यह बाइक्स 24 पर लिस्टेड है और उसे 38 हजार रुपये में घर लाया जा सकता है. इस स्कूटर का मॉडल 2017 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है. ये स्कूटर अब तक 25,145 किलोमीटर चल चुका है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL 08 आरटीओ ऑफिस में दर्ज है.
बाइक्स 24 पर लिस्टेड यह स्कूटर कुछ शर्तों के साथ एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी के साथ मिल रहा है. हालांकि इसे लेने से पहले नियम व शर्तों को ध्यान से पढ़ लें. किसी भी जानकारी को नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है. यह सभी जानकारी बाइक्स 24 पर से ली गई हैं.
[metaslider id="347522"]