छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 24 और 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना : मौसम विभाग की चेतावनी

रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 24 और 48 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई हैै। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य शासन के राहत आयुक्त को पत्र भेजकर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने छत्तीसगढ़ शासन के राहत आयुक्त को पत्र लिखकर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आगामी 24 और 48 घंटे के भीतर भारी और अति बारिश की चेतावनी दी है।

आगामी 24 घंटे में प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव व उससे लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है। जबकि दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर व उससे लगे हुए जिलों में एक दो जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। वहीं आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव व उससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के कांकेर व नारायणपुर और उससे लगे जिलों में भी गरच चमक के साथ भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।

आकाशीय बिजली गिरने की है संभावना :

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, चर्क, रांची, बालासोर, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब का क्षेत्र उसके बाद पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे क्षेत्रों में स्थित है, जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। कल  23 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 424.2 मिमी हो चुकी बारिश :

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 425.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 807.6 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 304.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 328.7 मिमी,

सूरजपुर में 448.2 मिमी, बलरामपुर में 391.3 मिमी, जशपुर में 423.8 मिमी, कोरिया में 371.5 मिमी, रायपुर में 385.3 मिमी, बलौदाबाजार में 480.5 मिमी, गरियाबंद में 415.6 मिमी, महासमुंद में 394.5 मिमी, धमतरी में 392.9 मिमी, बिलासपुर में 426.8 मिमी, मुंगेली में 307.6 मिमी, रायगढ़ में 349.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 425 मिमी, कोरबा में 627.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 403.3 मिमी, दुर्ग में 417.3 मिमी, कबीरधाम में 344.6 मिमी, बालोद में 323.7 मिमी, बेमेतरा में 537.2 मिमी, बस्तर 369.5 मिमी, कोण्डागांव में 418.5 मिमी, कांकेर में 371.1 मिमी, नारायणपुर में 509.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 414.2 और बीजापुर में 515.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।