भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New Coronavirus Variant Omicron) ने दहशत बढ़ा दी है. देश भर से इस वेरिएंट के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं. जिसके मद्देनजर सभी राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर एहतियाति उपाय करना शुरू कर दिया है. वहीं, कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की प्रभावकारिता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या वैक्सीन कोविड के इस ‘चिंताजनक’ वेरिएंट पर कारगर है या नहीं. एक हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत में इस्तेमाल हो रहीं कोरोना की वैक्सीन्स ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ देश की लड़ाई में प्रभावी हैं.
टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के डायरेक्ट डॉ. राकेश मिश्रा (Former CSIR Chief Rakesh Mishra) ने हाइब्रिड इम्युनिटी (Hybrid Immunity) की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए कहा, ‘परिणाम बताते हैं कि हाइब्रिड इम्युनिटी नए वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. इन बातों का वैज्ञानिक सत्यापन हो रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘वायरस के खिलाफ तीन तरह की इम्युनिटी है संक्रमण से आने वाली प्राकृतिक इम्युनिटी (Natural Immunity), वैक्सीन से आने वाली वैक्सीन इम्युनिटी (Vaccine Immunity) और हाइब्रिड इम्युनिटी, जिसमें पहले से संक्रमित व्यक्ति को भी वैक्सीन लग जाती है.
भारत में ओमीक्रोन मामलों का आना “वेकअप” कॉल?
डॉ मिश्रा ने आगे वैक्सीनेटेड आबादी पर हाइब्रिड इम्युनिटी के प्रभाव के बारे में बताया और कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह तब होगा जब लोग प्राकृतिक रूप से संक्रमित होंगे और फिर उनका वैक्सीनेशन होगा. कुछ लोग ऐसे भी रहे हैं, जो कोरोना से संक्रमित तो हुए, मगर लक्षण नहीं दिखने की वजह से उन्हें इस बारे में पता नहीं चल पाया. यह एक बड़ी संख्या में हाइब्रिड इम्युनिटी होगी.’
भारत में ओमीक्रोन मामलों का आना “वेकअप” कॉल है? इसका जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा, ‘यह इस बात के लिए ‘वेकअप कॉल’ है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है.’ वहीं, ओमीक्रोन वेरिएंट के लक्षणों के बारे में बात करते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि अधिकांश लोग ऐसे हो सकते हैं, जिनमें इसके लक्षण दिखाई न दें. जबकि कुछ लोगों में कम गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इसलिए ओमीक्रोन को सामान्य सर्दी समझने की गलती न करें.’ डॉ मिश्रा ने आगे कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत में दूसरी लहर लाने वाले डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमीक्रोन ज्यादा संक्रामक हो सकता है.
[metaslider id="347522"]