ट्रांसक्रिप्ट : अजय‌ देवगन

मुंबई, मार्च 2025: सिंघम की दहाड़, जलाएगी लंका इस बार – शेर लौट आया है, और अब जंग होगी और धमाकेदार! इस होली, ज़ी सिनेमा बना रहा है आपके जश्न को और भी रोमांचक, क्योंकि आ रहा है सिंघम अगेन का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर – शुक्रवार, 14 मार्च, रात 8 बजे। इस बार बाजीराव सिंघम की गूँज सीधे रामायण की अमर गाथा से प्रेरित है, जिसके हर किरदार और कहानी में इस महाकाव्य की झलक होगी। जिस तरह रामायण में अच्छाई और बुराई का घमासान देखने मिला, उसी तरह सिंघम अगेन में भी आज के समय के संघर्ष को दिखाएगी, जहाँ कर्तव्य की अग्निपरीक्षा होगी।

इस प्रीमियर पर अजय देवगन से हुई बातचीत के कुछ अंश –

  1. रोहित शेट्टी के एक्शन सीक्वेंस हमेशा फिल्म की खासियत होते हैं। इस बार के हाई-इंटेंसिटी सीन शूट करने का अनुभव कैसा रहा?
  • रोहित एक्शन को परफेक्शन तक प्लान करते हैं। हर सीन के पीछे उनकी लंबी प्लानिंग और महीनों की प्रैक्टिस होती है, और वही बड़े पर्दे पर नज़र आता है। ‘सिंघम अगेन’ में एक्शन पहले से बड़ा, बेहतर और ज्यादा इंटेंस है। हर किसी ने इस पर बहुत मेहनत की है, और जब ये सब स्क्रीन पर एक साथ आता है, तो वो मेहनत पूरी तरह से सफल लगती है।
  1. फिल्म अब ज़ी सिनेमा पर प्रीमियर हो रही है। अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे?
  • सिंघम को सालों से इतना प्यार देने के लिए मैं दर्शकों का शुक्रगुजार हूं। ये किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है, और मुझे खुशी है कि फैंस अब ‘सिंघम अगेन’ के एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स को दोबारा ज़ी सिनेमा पर महसूस कर पाएंगे। और चूंकि ये फिल्म होली पर प्रीमियर हो रही है, तो इस बार का जश्न पहले से भी बड़ा और धमाकेदार होने वाला है!

तो फिर सिंघम स्टाइल में एंटरटेनमेंट के तगड़े डोज़ के लिए तैयार हो जाइए! इस होली पर, देखिए ‘सिंघम अगेन’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, शुक्रवार, 14 मार्च को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!