कैफे में हुक्का पिलाते दो संचालक गिरफ्तार, हुल्लड़बाजी करते 6 व्यक्तियों के विरूद्ध भी की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही

रायपुर 2 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी करने के साथ ही हुक्का पिलाने वालों के संबंध में कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों एवं हुक्का पिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 01-02.12.2021 की दरम्यानी रात थाना तेलीबांधा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव स्थित वाइट अर्थ कैफे के संचालक द्वारा अपने कैफे में हुक्का पिलाया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त कैफे में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान लोगों को हुक्का पिलाते वाइट अर्थ कैफे के संचालक तनूज पंजवानी व रवि आहूजा को पकड़कर उनके कब्जे से 03 नग हुक्का पार्ट एवं राॅ मेटेरियल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4/21, 6/24 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया। कैफे के संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने एवं कैफे के विरूद्ध लगातार शिकायत प्राप्त होने पर कैफे का लायसेंस निरस्त कराने हेतु पत्राचार कर कार्यवाही की जा रहीं है।

उक्त कैफे में देर रात्रि हुक्का पीते, पार्टी करते एवं हुल्लड़बाजी करते यश मेघानी, धीरज चनानी, साहिल मोटवानी, कुशाल चांवला, तनमय आनंद एवं अनुज पंजवानी को भी गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी (कैफे संचालक)

  1. तनूज पंजवानी पिता मनोज पंजवानी उम्र 20 साल निवासी संतोषी नगर मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
  2. रवि आहूजा पिता धनराज आहूजा उम्र 23 साल निवासी गली नंबर 03 थाना तेलीबांधा रायपुर।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]