प्रेम, विश्वास और तक़दीर की अनोखी कहानी– सन नियो लेकर आ रहा है ‘रिश्तों से बंधी गौरी’

मध्य प्रदेश, 10 मार्च 2025: कहते हैं कि नक्षत्र केवल आकाश में टिमटिमाते सितारे नहीं, बल्कि हमारी तक़दीर की लकीरें भी होते हैं। कुछ ऐसे ही भाग्य का खेल लेकर आ रहा है सन नियो का नया शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’, जिसमें पुष्य नक्षत्र में जन्मी गौरी को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त है। महेश्वर का बुंदेला परिवार, जो अपने पुराने श्राप से छुटकारा पाने के लिए गौरी को उसके सौभाग्य के कारण बहू बनाकर लाता है लेकिन इसके बाद गौरी का जीवन परीक्षाओं से गुजरने लगता है। क्या उसका विश्वास और ताकत बुंदेला परिवार की तकदीर बदल पाएगा? जानिए इस भावनात्मक यात्रा में, 10 मार्च से, हर रात 8:30 बजे सिर्फ सन नियो पर!

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ की कहानी साफ़ दिल वाली, हिम्मती लड़की गौरी के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी श्रद्धा और समर्पण और शांत स्वभाव उसे हर मुश्किल घड़ी में सहारा देते हैं, लेकिन जब नियति उसे एक अनचाहे विवाह के बंधन में बांध देती है, तो उसका जीवन कई कठिनाइयों से भर जाता है। बुंदेला परिवार की बहू बनने के बाद, बदलते रिश्तों और घर की परिस्थितियों के बीच गौरी अपनी समझदारी से काम लेती है। ऐसे में क्या वह अपने साहस और विश्वास से बुंदेला परिवार में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर पाएगी?

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ एक शानदार कलाकारों की टोली के साथ दर्शकों के दिलों को छूने आ रही है। इस शो में ईशा पाठक (गौरी की भूमिका में), सावी ठाकुर (रुद्र प्रताप सिंह की भूमिका में) और स्वाति शाह (जगदंबा देवी की भूमिका में) प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं इशा पाठक ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, “सन नियो के इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। गौरी एक ऐसी लड़की है जो समस्याओं को बढ़ाने के बजाय उन्हें सुलझाने में विश्वास रखती है। वह शांति से रहने को महत्व देती है, सभी का सम्मान करती है और उसका दिल जितना दृढ़ है, उतना ही क्षमशील भी है। शादी के बाद वह परिवार का दिल जीतकर उनकी स्वीकृति पाना चाहती है | इस किरदार को जीवंत करना मेरे लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा है और मैं दर्शकों को उसकी कहानी से जुड़ते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

रुद्र प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहे अभिनेता सवी ठाकुर ने अपने किरदार को लेकर कहा,‘रिश्तों से बंधी गौरी’ एक ऐसी कहानी है जो भावनाओं, रिश्तों और संघर्षों से भरी हुई है और इस शो में रुद्र का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। रुद्र एक मॉडर्न और सही का साथ देने वाला इंसान है, जो अपनी दादी से बेहद प्यार करता है और हमेशा सही फैसले लेने की कोशिश करता है। वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाता है, लेकिन अपने जज्बातों के प्रति भी सच्चा रहता है। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।”

शो में जगदंबा देवी की भूमिका निभा रही अनुभवी अभिनेत्री स्वाति शाह कहती हैं,”इस शो में जगदंबा देवी की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा है। वह एक दृढ़ निश्चय वाली, शक्तिशाली और प्रभावशाली महिला है और इस किरदार में ढलना भले ही चुनौतीपूर्ण था लेकिन यह एक अद्भुत अनुभव रहा। ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ गहरी भावनाओं, प्रभावशाली डायलॉग्स और अविस्मरणीय पलों से भरी कहानी है और मुझे यकीन है कि दर्शक इससे भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे।”

संवेदनाओं, प्रेम और आध्यात्मिकता से भरपूर ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो दर्शकों को एक अनोखी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है।

इसका प्रीमियर देखना न भूलें, सोमवार, 10 मार्च से हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर!