बर्खास्त लेडी सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ की और बढ़ी मुश्किलें, सामने आया तस्करों को भगाने का वीडियो…

राजस्थान 01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। मादक पदार्थ तस्करों से 10 लाख रुपए लेकर उनको भगाने के आरोप में बर्खास्त हुई फरार राजस्थान पुलिस की लेडी सब इंस्पेक्टर (SI) सीमा जाखड़ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी तस्कर को भगाते दिख रहे हैं.

दरअसल सुत्रों का कहना है कि सीमा जाखड़ को 14 नवंबर की शाम को कॉल आया था कि एक गाड़ी में डोडा-पोस्त जावाल से बरलूट आने की सूचना है, जिसके बाद सीमा जाखड़ ने नाकाबंदी करने को कहा. इसी दौरान गाड़ी को पकड़ा गया. फिर बाद में दो में से एक तसकर धरा गया. सुत्रों के मुताबिक तस्कर और सीमा जाखड़ में डील हुई. सीमा ने उससे 10 लाख रुपए लेकर बस में बिठाकर रवाना कर दिया. वहीं अब इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

सीमा के साथ एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को भी किया ट्रर्मीनेट

मामले में राजस्थान पुलिस सेवा से सीमा को बर्खास्त कर दिया गया था. सीमा का साथ देने वाले एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को भी पुलिस सेवा से ट्रर्मीनेट कर दिया गया है. इसके बाद फरार सीमा जाखड़ की तलाश में पुलिस लग गई, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी. इस बीच सीमा की शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डांस कर रही है.

सीमा की शादी में शामिल हुए कई पुलिसकर्मी

सीमा जाखड़ की शादी जोधपुर के भोपालगढ़ इलाके के सुखराम कालीराणा के साथ हुई है. सुखराम कालीराणा कोचिंग संस्थान में टीचर बताया जा रहा है. अपनी शादी में सीमा जाखड़ ने जमकर डांस किया. उसके चेहरे पर पुलिस सेवा से बर्खास्तगी का कोई गम नजर नहीं आया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे. एक तरफ पुलिस जहां सीमा जाखड़ को फरार बता रही है. वहीं,सीमा की शादी में ही कई पुलिसकर्मी शामिल हुये थे.

बता दें, सीमा जाखड़ राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर बैच 2013 में चयनित हुई थी. उसके बाद वह पाली के सोजत और सांडेराव थाने की प्रभारी भी रह चुकी है. फिलहाल वह सिरोही जिले के बरलूट थानाप्रभारी थी. यहीं पर करीब दो सप्ताह पहले उसने पुलिस गिरफ्त में आये डोडा पोस्त के एक तस्कर को दस लाख रुपये की रिश्वत लेकर उसे फरार करा दिया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]