IND vs NZ 2nd Test : मुंबई टेस्ट पर संकट के काले बादल! बुधवार के मौसम ने और बढ़ा दी सिरदर्दी

मुंबई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट (IND vs NZ Mumbai Test) खेला जाएगा. लेकिन इस टेस्ट पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. क्योंकि मुंबई में बुधवार यानी आज सुबह से बारिश हो रही है. इसके कारण भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा. बारिश की वजह से वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है.

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, “भारतीय टीम का बुधवार को होने वाला अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है.” भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कानपुर से मंगलवार शाम दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई पहुंचीं थी.

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में बुधवार को दोपहर बाद कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. शाम के वक्त भी 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है. समुद्र के नजदीक कई इलाकों में पानी भरने की भी आशंका जताई है. वहीं, बादल भी छाए रहेंगे. गुरुवार को भी देर शाम तक तेज बारिश हो सकती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]