राजस्थान 01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जालोर जिले में अज्ञात हमलावरों ने हनुमान मंदिर की कुटिया में सो रहे एक पुजारी की सोमवार रात हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार चोरी के इरादे से बदमाशों ने चाकू से कई वार किए है. वहीं, ये घटना देर रात 2 बजे की है. ऐसे में बुजुर्ग पुजारी के चिल्लाने पर स्थानीय लोग पहुंचे तो घटना का पता चला. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक बीते 30 सालों से कुटिया में रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
दरअसल, ये मामला जालोर जिले में बागोड़ा थाना इलाके के धुंबडिय़ा गांव का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक धुंबडिय़ा गांव के रहने वाले नैनदास वैष्णव (70) जो कि बीते 30 सालों से कुटिया में रहकर हनुमान जी की सेवा कर रहा था. वहीं, पूजा के बाद सोमवार रात सो गया. इस दौरान बदमाशों ने देर रात 2 बजे चोरी के इरादे घुसे थे. जहां पर पुजारी ने बदमाशों को देख लिया. इसके बाद बदमाशों ने पुजारी पर चाकू से कई वार किए. मामले में मृतक के भतीजे घेवरदास ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
मंदिर की कुटिया में सो रहे पुजारी की हुई हत्या
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई टीमें
इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक ‘पुजारी नंदूराम मंदिर के नजदीक एक झोपडी में रहते थे. वहीं, झोपड़ी के अंदर ही उनकी हत्या की गई है. डीएसपी (भीनमाल) शंकर लाल ने कहा कि “पोस्टमॉर्टम किया गया और शव उसके परिवार को सौंप दिया गया. वहीं, इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
इलाज के दौरान पुजारी ने तोड़ा दम
बता दें कि मृतक पुजारी के चीख-चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे. वहीं, लहूलुहान हालत में बुजुर्ग जमीन पर बेहोशी की हालत में लेटा था. ऐसे में घटना की सूचना पर जिले के कप्तान पुलिस टीन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पुजारी को मृतक घोषित कर दिया है. वहीं, शव को बागोड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर बदमाश तीन बताए जा रहे है. हालांकि पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
[metaslider id="347522"]