“खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम के तहत पुलिस पहुंची स्कूलों में, बच्चों को दी गई कानून की जानकारी…आत्मरक्षा के सिखाए गए गुर


▪️ गुड टच बैड टच सहित साइबर क्राइम के संबंध में किया गया जागरूक।

कोरबा 30 नवम्बर (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए आम जनता एवम पुलिस के बीच मधुर सम्बन्ध बनाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है । इसी कड़ी में 6 सितंबर 2021 शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री भोज राम पटेल द्वारा *”खाकी के रंग स्कूल के संग”* कार्यक्रम की घोषणा कर सभी स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को कानून की जानकारी , आत्मरक्षा के गुर सिखाने सहित अन्य जागरूकता संबंधी जानकारी दिए जाने की घोषणा की गई थी ।
इसी कार्यक्रम के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है ।


आज दिनांक 30 नवम्बर 2021 को नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा शासकीय प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमली डुग्गू में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । श्री योगेश साहू द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा एवम कानूनी अधिकार के बारे में बताया गया ,महिला उप निरीक्षक भावना खंडारे द्वारा बच्चों को कानून की जानकारी, गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई , महिला आरक्षक रेहाना खान द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवम आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए ।थाना प्रभारी निरी श्री रामेन्द्र सिंह द्वारा साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई ।


इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह , महिला उपनिरीक्षक भावना खंडारे, महिला आरक्षक रेहाना खान सहित स्कूल के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में स्कूल की छात्र – छात्राएं उपस्थित रहीं।