कोरबा 30 नवम्बर (वेदांतसमाचार) कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण पदयात्रा कार्यक्रम के तहत आज कुसमुण्डा ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुसमुण्डा ब्लॉक के वार्ड क्र. 59 एवं 58 में इमलीछापर कुचेना मोड़ तक तथा विकासनगर में पदयात्रा कर देशभर में निरंतर बढ़ रही मंहगाई के विरोध में जनजागरण पदयात्रा कर विरोध प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार, कार्यक्रम प्रभारी पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, वार्ड पार्षद अमरजीत सिंह, बसंत चंद्रा, पूर्व पार्षद अंतराम प्रजापति, भुनेश्वरी देवी, प्रेमा चन्द्रा, शत्रुहन श्रीवास, प्रभात सिह कंवर आदि ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसो तेल, सूर्यमुखी तेल, आटा, सब्जियॉ, सरिया, सीमेंट, खाद्य सामाग्री, कृषि औजार सहित अन्य सभी आवश्यक मूलभूत साम्रागियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है, केन्द्र में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा के नेताओं ने देशवासियों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था। पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थो के दाम पर नियंत्रण रखने की बात कही थी, 15 लाख प्रति परिवार देने का वायदा किया था, शिक्षा स्वास्थ्य, सड़के आदि सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए वायदा किया था, महिलाओं को भय मुक्त वातावरण, किसानों की आमदनी दुगनी करने तथा हर हाथ को काम देने का वायदा किया था लेकिन आज 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी ये वायदे जुमले बन कर हर गये है।
इन नेताओं ने कहा कि अगर शीघ्र की महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो हमारा विरोध और तेज होगा तथा प्रत्येक गली मोहल्ला में घर-घर जाकर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाये जायेंगे। इस अवसर पर कुसमुण्डा ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।
[metaslider id="347522"]