अचानक पैरों में सूजन आ गई है तो सावधानी बरतने की जरूरत है. पैरों में सूजन के कई कारण हो सकते हैं. हालांकि सामान्य तौर पर पैरों में आने वाली सूजन को किडनी की बीमारी से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन, पैरों में सूजन कई और बीमारियों के कारण भी आ सकती है. यह भी हो सकता है कि किसी चोट के कारण भी हो सकता है. पैरों में सूजन की जांच जरूर करवानी चाहिए. क्योंकि कई बार जानलेवा रोग होने पर भी पैरों में सूजन आ जाती है.
पैरों में सूजन आने के पीछे किडनी, दिल और लिवर का गंभीर रोग हो सकता है. तीनों ही स्थिति में पैरों की सूजन अलार्मिंग सिच्युएशन होती है. पैरों में सूजन आने पर भी यदि इसे नजरअंदाज किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है. पैरों में सूजन के साथ यदि दर्द भी है तो ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. यदि दर्द रहित सूजन है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. क्योंकि कई बार पैरों में आने वाली दर्द रहित सूजन आपको ज्यादा समय नहीं देती है. यदि यह सूजन दिल संबंधी रोग के कारण है तो दिल का दौरा पड़ने की आशंका बनी रहती है.
क्यों आती है पैरों में सूजन
पैरों में सूजन आने के कई कारण हैं. इनमें पहला है चोट लगना. इसके अलावा ज्यादा देर तक खड़े रहने से भी पैरों में सूजन आ सकती है. यदि सूजन दर्द रहित है तो फिर किडनी, दिल या लिवर रोग के कारण हो सकती है. दिल के रोग में रक्त वाहिकाओं में थक्का जमने के कारण पैरों में सूजन आ जाती है. इसका तुरंत इलाज करवाया जाना चाहिए. लिवर में खराबी के कारण शरीर में तरल पदार्थ जमा हो जाते हैं, जो सूजन का कारण बनते हैं. इसके अलावा पैरों की नसों में खून के थक्के बनने के कारण भी सूजन आ सकती है.
क्या करें
यदि पैरों में सूजन है और उसमें दर्द नहीं हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर आपकी जांच करवाने के बाद यह तय करेंगे कि सूजन का कारण क्या है. यदि चोट के कारण पैरों में सूजन तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन, यदि किसी बीमारी के कारण सूजन है तो जांच और इलाज की जरूरत है. खून के थक्के जमने के कारण होने वाली सूजन में हार्ट अटैक का खतरा रहता है.