दुबई से भारत में कितना ला सकते हैं कस्टम्स ड्यूटी फ्री गोल्ड?

मुंबई :भारतीय सोने को एक सेफ हैवन के तौर पर भी देखते हैं. शादियों के मौसम में तो सोने की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही सांसकृतिक तौर पर भी गोल्ड भारत के लिए काफी महत्व रखता है. यही वजह है कि भारत के लोग सस्ते गोल्ड की तलाश में लगे रहते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारतीय दुबई से कितना कस्टम फ्री गोल्ड भारत में लेकर आ सकते हैं.

भारत से दुबई जाने वाले पैसेंजर्स लंबे समय से मिडिल ईस्ट के शहरों से गोल्ड खरीदते रहे हैं. उसका कारण भी है. भारत की तुलना में दुबई और वहां के इलाकों में सोने की कीमत काफी कम है. वैसे भी भारतीयों के लिए सोना हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है. भारतीय सोने को एक सेफ हैवन के तौर पर भी देखते हैं. शादियों के मौसम में तो सोने की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही सांसकृतिक तौर पर भी गोल्ड भारत के लिए काफी महत्व रखता है. यही वजह है कि भारत के लोग सस्ते गोल्ड की तलाश में लगे रहते हैं. हाल ही में कथित सोने की तस्करी के लिए कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी हुई है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर भारतीय दुबई से भारत में कस्टम ड्यूटी फ्री गोल्ड कितना लेकर आ रहे हैं.

  1. पुरुष 20 ग्राम कस्टम फ्री गोल्ड सोने की छड़ों और सोने के सिक्कों के रूप में दुबई से भारत ला सकते हैं.
  2. महिलाएं 40 ग्राम कस्टम फ्री गोल्ड निजी इस्तेमाल के लिए आभूषण, सोने की छड़ों या सोने के सिक्कों के रूप में दुबई से भारत ला सकती हैं.
  3. 15 साल से कम उम्र के बच्चे, आभूषणों, उपहारों या तोहफों के रूप में दुबई से भारत कस्टम फ्री 40 ग्राम से ज़्यादा नहीं सोना ला सकते हैं.
  4. सोना लेकर लौटने वाले सभी यात्रियों के पास कस्टम अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए खरीदे गए सोने के सभी डॉक्युमेंट्स होना जरूरी हैं.
  5. लिमिट से ज्यादा सोना होने पर कितनी लगेगी ड्यूटी
  6. पुरुष पर कितनी लगेगी ड्यूटी
  7. 20 ग्राम से अधिक, 50 ग्राम तक लाए गए सोने पर 3 फीसदी की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  8. 50-100 ग्राम के बीच लाए गए सोने पर 6 फीसदी की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  9. 100 ग्राम से अधिक लाए गए सोने पर 10 प्रतिशत की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  10. महिलाओं और बच्चों कितनी लगेगी ड्यूटी
  11. 40 ग्राम से अधिक और 100 ग्राम तक लाए गए सोने पर 3 प्रतिशत की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  12. 100-200 ग्राम के बीच लाए गए सोने पर 6 प्रतिशत की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  13. 200 ग्राम से अधिक लाए गए सोने पर 10 प्रतिशत की सीमा शुल्क दर लागू होती है.
  14. दुबई में आप सोना कहां से खरीद सकते हैं?
  15. दुबई गोल्ड सूक एक फेमस गोल्ड मार्केट है, जिसमें 300 से अधिक रिटेल सेलर्स पर्यटकों और निवेशकों को सोने के आभूषण, बुलियन और सिक्के बेचते हैं.
  16. दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (DMCC) एक फ्री ज़ोन है जो दुबई में सोने के व्यापार की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें 15,000 व्यवसाय सोने के रिफाइनिंग, ट्रेडिंग और लॉजिस्टिक से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करते हैं. DMCC में अल्मास टॉवर सोने और हीरे के व्यापारियों के लिए एक सेंटर के रूप में कार्य करता है.
  17. दुबई गोल्ड एंड कमोडिटीज एक्सचेंज (DGCX) सोने के फ्यूचर और डेरिवेटिव के ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म है, जो रिस्क मैनेज्मेंट और प्राइस ट्रांसपेरेंसी के लिए टूल प्रोवाइड करता है. 2022 में, DGCX ने 7.6 मिलियन कांट्रैक्ट से अधिक की ट्रेडिंग वॉल्यूम की सूचना दी थी.
  18. दुबई में अमीरात गोल्ड और कलोटी प्रेशियस मेटल्स सहित दुनिया भर की कुछ सबसे बड़ी सोने की रिफाइनरीज हैं, जो अमीरात में व्यापार किए जाने से पहले सोने की शुद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करती हैं.
  19. दुबई में सोना सस्ता क्यों है?
  20. दुबई में सोने की कीमतें आमतौर पर भारत की तुलना में कम होती हैं, क्योंकि इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स रूल्स में भिन्नता होती है. शहर में सोने पर जीएसटी और गुड्स टैक्स न होने के कारण दुबई में सोने की कीमतें भारत की तुलना में अधिक सस्ती हैं. पिछले दो दशकों में, दुबई सोने के व्यापार और निवेश में सबसे बड़ेर् ग्लोबल सेंटर में से एक के रूप में विकसित हुआ है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुल मिलाकर, वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का इंपोर्टर बन गया है, जो केवल भारत से पीछे है. दुबई में सोने को हमेशा टैक्स फ्री रखा गया है, जिससे कीमतें कम होती हैं. इसके विपरीत, भारत सोने पर 3 फीसदी जीएसटी और अन्य टैक्स लगते हैं, जिससे कीमतें दुबई की तुलना में 15 से 20 फीसदी अधिक होती हैं.