नशे को ना, और जिंदगी को हां’ : कोरिया पुलिस ने शुरू की ‘निजात’ अभियान, बॉलीवुड ने भी की अपील

कोरिया। जिले में पुलिस कप्तान संतोष सिंह की अगवाई में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसका नाम है ‘निजात’! इस अभियान को काफी सफलता मिल रही हैं। बॉलीवुड के कलाकार समेत प्रदेश के दिग्गज नशे की लत को छोड़ने की अपील कर रहे हैं।

इस अभियान के तहत बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के अन्तर्गत हर छोटे-बड़े कस्बे, गावों एवं शहरों में निजात अभियान पर कोरिया पुलिस के जवानों के द्वारा नशा मुक्त कोरिया बनाने की अपील कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें अभियान में लोगों का लगातार जन समर्थन भी मिल रहा है।

इस अभियान में सख्त से सख्त कार्यवाही कर नशे के पैमाने को धवस्त करने की कोशिश की जा रही है। जिसमें माह जुलाई से लेकर अब तक नशे के अवैध करोबार ड्रग्स/नारकोटिक्स से जुड़े 17 मोटर साईकिल, 01 बुलैट एवं 01 चार पहिया बुलेरो वाहन को जप्त किया गया है साथ ही एनडीपीएस के 130 प्रकरण में 149 लोगो को गिरफ्तार एवं आबकारी के 420 प्रकरण में 435 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लगभग 04 माह में रिकार्ड प्रकरण तैयार किये गये है, जिससे अवैध नशा करने वाले लोगों में खौफ का महौल बना हुआ है।

इस अभियान को प्रभुदेवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, विरेन्द्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, कैलाश खेर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी व लोकगायक दिलीप षडंगी, राकेश शर्मा, मोना सेन, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, अनुज शर्मा, तीजन बाई, ममता चंद्राकर, जाकिर हुसैन, गोपाल।के।सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा इस अभियान से जुड़कर कोरिया पुलिस की सहायता करने की अपील की जा रही है।