कोण्डागांव 29 नवंबर (वेदांत समाचार)। रविवार को लक्ष्य मूल्यांकन के तहत सभी जिलों में मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य केलिए किये जा रहे निरीक्षण के तहत राष्ट्रीय स्तर के निरीक्षण दल ने जिला अस्पताल स्थित मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का दौरा किया गया। इस दल में राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकनकर्ता डॉ. निर्मल नेगी व डॉ. कृष्णा प्रसाद ने सभी वार्डों में जाकर मरीजों से बात की गई, साथ ही प्रसव कक्ष व आॅपरेशन थियेटर में व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान दल की ओर से सभी कमर्चारियों से चर्चा करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व उपलब्धियों के संबंध में जानकारी ली गई। दल की ओर से सभी प्रसवों के संबंध में जानकारी लेते हुए असंस्थागत प्रसव के संबंध में भी चर्चा की।
इसके पश्चात मूल्यांकनकर्ताओं की ओर से मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य अस्पताल में कार्यरत सभी अधिकारियों-कमर्चारियों की बैठक लेकर सभी को उत्कृष्ट कार्य केलिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय बसाख, डीपीएम सोनल धु्रव सहित सभी अधिकारी-कमर्चारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]