यातायात पुलिस के “सुलभ सहयोग” के तहत बनाए गए वाहन चालकों के लाइसेंस

बिलासपुर 28 नवम्बर (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा विगत दिनों यातायात पुलिस को जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस वाहन प्रपत्र, वाहनों में धुँआ उत्सर्जन सहित दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता एवं उपयोगिता की जानकारी दिए जाने के साथ-साथ मौके पर ही उन खामियों की प्रतिपूर्ति कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्ग निर्देशन पर आम जनता की सुरक्षा व सुविधा हेतु “सुलभ सहयोग” प्रारंभ किया गया है।


जिसमें यातायात पुलिस की टीम द्वारा रतनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानी गांव में वाहन चालकों की विशेष चेकिंग करते हुए उनमें पाई गई खामियों जैसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन का धुंआ उत्सर्जन करना कि जांच कर तथा दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट धारण किए वाहन चलाते पाए जाने पर उन्हें इन सब के उपयोग एवं महत्व के विषय में समझाया गया तथा मौके पर ही कमियों की पूर्ति कराई जा रही है। यातायात पुलिस का यह अभियान लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में चलाया जावेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।


इस अभियान में यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल , उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू सहित थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह, यातायात निरीक्षक राकेश चौबे, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी तथा लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु टीम में यातायात पुलिस के आरक्षक भोला साहू , रघुराज सिंह, आकाश डोंगरे, रमाकांत कश्यप, राकेश सिंह का विशेष सहयोग रहा। यह विशेष अभियान आगामी सात दिवस शनिवार दिनांक 27.11.2021 से शुक्रवार दिनांक 03.12.2021 तक रानी गांव थाना रतनपुर में ही यातायात पुलिस द्वारा “सुलभ सहयोग” के तहत अभियान चलाया जावेगा।