कोरबा 27 नवम्बर (वेदांत समाचार) । दिनांक 26 नवंबर को विश्व पर्यावरण एवं संरक्षण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा सियान सदन में पर्यावरण प्रदूषण एवं बचाव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 2 वर्ग में रखी गयी थी 8 वर्ष से 14 वर्ष एवं 15 वर्ष से ओपन। दोनों वर्गों को मिलाकर कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के मार्गदर्शक श्री मोरध्वज वैष्णव, विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकला में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीमती मनीषा अग्रवाल, शा.उ.मा.वि. एनसीडीसी की प्राचार्य डॉ. श्रीमती चंदना पाल, सी.ए. श्रीमती माला सिंह जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने किया।
सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बना कर इसके जरिये समाज को बताया कि प्रदूषण आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है और अगर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई समय रहते तो इसके कितने भयानक परिणाम हो सकते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान श्रेया राजपूत (10 वर्ष), द्वितीय हर्षिता दिग्रसकर (11 वर्ष) एवं तृतीय स्थान रितिका श्रीवास (12 वर्ष) ने प्राप्त किया वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान हनी रानी कंवर (17 वर्ष), द्वितीय ऋत्विज गोरे (16 वर्ष) एवं तृतीय स्थान मनीष यादव (18 वर्ष) ने प्राप्त किया। सभी विजेता कलाकारों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरष्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों के सहभागिता प्रमाणपत्र Chhattisgarh Rising Artist Association के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा जहां से प्रतिभागी अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर एवं जिलाध्यक्ष सूरजदास मानिकपुरी ने बताया कि आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा बच्चों की सभी प्रकार की प्रतिभा निखारने एवं समाज में जागरूकता के लिए समय समय पर कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते रहेंगे और निःशुक्ल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कलाकारों ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सिमरन कौर एवं प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था बनाने में जिलाध्यक्ष सूरज दास मानिकपुरी, श्याम यादव, छाया कंसारी, वाय्यू सिंग, तपन कंसारी, का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, श्रीमती माया थापा, किरण सोनी, भरत ध्रुव, मुकेश पाटले, संगीता दिग्रसकर सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]