CG : छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया अभद्र और मानसिक प्रताड़ना का आरोप, विरोध के बाद प्राचार्य निलंबित

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज स्थित शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के ख़िलाफ़ छात्र-छात्राओं के विरोध के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। प्राचार्य का कुछ दिन पहले छात्र-छात्राओं के साथ नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके साथ ही अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।

बता दें कि प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ बीते दिनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज समेत पुरे नगर में हड़ताल एवं चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया। दरअसल रामानुजगंज स्थित शासकीय लवंग सहाय महाविद्यालय में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य डॉ आरबी सोनवानी पर छात्र-छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। प्राचार्य का हाल ही के दिनों में छात्र-छात्राओं के साथ नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उनकी हरकत को देखते हुए महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महाविद्यालय परिसर से लेकर पूरे नगर में हड़ताल, चक्का जाम और विरोध-प्रदर्शन किया था।