महासमुंद। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को केंद्र सरकार ने Good Governance से सम्मानित किया है, क्योंकि राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिससे प्रदेश की जनता को अपने किसी भी काम के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े। लेकिन सरकार की सोच और जनता की उम्मीद पर पलीता लगाने वाले शासकीय कर्मियों की कमी नहीं है।
महासमुंद जिले के ग्राम लखनपुर के इस पंचायत सचिव का नाम बीरेन्द्र नायक बताया जा रहा है। जिसकी हरकतों को ग्रामीणों ने ही अपने मोबाइल पर कैद कर लिया। इसके बाद शिकायत जिला पंचायत सीईओ एस आलोक और महासमुंद जिला कलेक्टर से की गई।
दफ्तर में उसकी हरकतों की वीडियो देखने के बाद कलेक्टर ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए, जिस पर सीईओ महासमुंद एस आलोक ने पंचायत सचिव बीरेंद्र नायक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक जनपद पंचायत में पंचायत सचिव को अटैच कर दिया गया है।
[metaslider id="347522"]