WhatsApp मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है. कंपनी ने इसमें नए-नए फीचर्स और शॉर्टकट शामिल करती रहती है. अब नए रिएक्शन इमोजी हैं, जिनकी मदद से यूजर्स मैसेज पर पसंदीदा रिएक्शन या फिर उस मैसेज पर इमोजी की मदद से सही रिएक्शन दे सकते हैं. WaBetaInfo की नई रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस के लिए वॉट्सऐप बीटा के डेवलपमेंट के दौरान एक नया रिएक्शन इंफो टैब देखा गया है. इसका मतलब यह है कि भविष्य में वॉट्सऐप यूजर न केवल इमोजी का उपयोग करके चैट मैसेज पर प्रतिक्रिया कर पाएंगे, बल्कि यह भी देख पाएंगे कि मैसेज पर किस-किसने प्रतिक्रिया दी.
वॉट्सऐप का यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इस पर कई परीक्षण होने बाकी हैं. एक बार सभी परीक्षण पूरे होने के बाद यह स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया जाएगा, जिसे सभी यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे. यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज रिएक्शन फीचर की तरह ही काम करेगा. इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स किसी मैसेज पर दिल और अन्य इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं.
शुरुआत में मिलेंगे 6 इमोजी
रिपोर्ट में बताया है कि किसी मैसेज की सभी प्रतिक्रियाओं को All नाम के पहले टैब में लिस्टेड किया जाएगा. वॉट्सऐप ग्रुप जिन्होंने एक स्पेसिफिक इमोजी का उपयोग करके किसी मैसेज पर प्रतिक्रिया दी है, उन इमोजी को एक अलग टैब में लिस्ट किया जाएगा. यूजर्स किसी खास मैसेज पर सिर्फ एक बार रिएक्ट कर पाएंगे. साथ ही, प्रतिक्रियाएं अभी 6 इमोजी तक सीमित हैं.
एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिलेगा नया अपडेट
रिपोर्ट में बताया है कि आईओएस के लिए वॉट्सऐप बीटा के डेवलपमेंट के दौरान फीचर को देखा गया है, लेकिन वॉट्सऐप एंड्रॉयड के लिए भी वॉट्सऐप बीटा पर ऐसी फंक्शनालिटी लाने पर कार्य कर रहा है. इस बीच, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने वेब यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है.
[metaslider id="347522"]