राजनांदगांव । ग्राम पंचयत को करीब 5 लाख का चूना लगाने वाले फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 26 अक्टूबर को कोकपुर ग्राम पंचायत के सरपंच ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक तिवारी नामक युवक 26 अक्टूबर को कोकपुर ग्राम पंचायत के सरपंच से मिलने गया था। उसने खुद को एक चैनल का संवाददाता बताते हुए ग्राम सरपंच का इंटरव्यू लिया। इसके बाद कोराना काल में स्वच्छता, पंचायत के कार्य विकास कार्य के लिए शासन से राशि की मांग करने के लिए न्यूज दिखाने की बात कहकर सरपंच से तीन हजार का चेक मांगा।
आरोपी ने गोविंदा ढोले को अपना बॉस बताते हुए 1 हजार का एक और चेक माँगा। इसके बाद आरोपी ने 1 हजार वाले चेक में 30 हजार बढ़ाकर क्रमश: 5 लाख 3 हजार और 31 हजार रूपए का आहरण कर कर लिया। सरपंच को धोखाधड़ी की जानकारी लगते ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
[metaslider id="347522"]