सूरजपुर । जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के निर्देशानुसार गौठान समिति के सभापति व ज़िला पंचायत सदस्य बिहारी लाल कुलदीप व गोठान समिति के सदस्य महेश्वर पैकरा जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम पंचायत पीढा, झांसी, बसदेई व सरमा पंचायत में निर्मित गोठानो का भ्रमण कर रखरखाव व आजीविका बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया। सभापति ने गोठानो को ग्रामीण जनों के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है इसके लिए निरंतर कार्य किया जाना आवश्यक है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका को बढ़ाने के लिए कृषि के क्षेत्र में व मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन के संबंध में वृहद रूप से चर्चा कर आजीविका के स्तर को कैसे आगे और बढ़ाया जाएं के संबंध में गोठान में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा किया गया एवं गोठान में आ रही समस्या को जाना। उन्होंने गोठानों को बेहतर रूप से संचालन के विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने कहा।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व गौठान समिति के सदस्य, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग के जिला अधिकारी व क्षेत्रिय कर्मचारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी, जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]